Saturday 4th of January 2025

CM योगी, डिप्टी सीएम और अखिलेश यादव ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें क्या बोले

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 01st 2025 11:50 AM  |  Updated: January 01st 2025 11:50 AM

CM योगी, डिप्टी सीएम और अखिलेश यादव ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें क्या बोले

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव समेत प्रदेश के कई नेताओं ने नए साल 2025 की देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने नए साल को लेकर कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

 

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है। पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी।"

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "समस्त देश व प्रदेशवासियों को आंग्ल नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि यह नववर्ष आप व आपके परिजनों के जीवन में नई खुशियां, सुख, शांति-समृद्धि एवं वैभव लेकर आए।"

 

अखिलेश-डिंपल ने भी दी नए साल की शुभकामनाएं

वहीं सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- "नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए!" वहीं सपा सांसद डिंपल यादव ने भी नए साल की शुभकामनाएं दीं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network