ब्यूरोः केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई की भरपाई के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है, जो मौजूदा 46 प्रतिशत की दर से 4 फीसदी अधिक है। इस बैठत अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की थी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की 46 प्रतिशत की मौजूदा दर से 4 प्रतिशत की वृद्धि…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 7, 2024
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी देने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की 46 प्रतिशत की मौजूदा दर से 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
उन्होंने आगे लिखा कि होली के पूर्व 49 लाख से अधिक कर्मचारियों और 67 लाख से अधिक पेंशनर्स को लाभान्वित होंगे। इस निर्णय के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!