Saturday 5th of April 2025

CM योगी ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक; पीएम मोदी ने बताया- 'भारतीय फिल्मों के आदर्श'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 04th 2025 11:30 AM  |  Updated: April 04th 2025 11:30 AM

CM योगी ने मनोज कुमार के निधन पर जताया शोक; पीएम मोदी ने बताया- 'भारतीय फिल्मों के आदर्श'

ब्यूरो: Manoj Kumar News: मशहूर अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। मनोज कुमार के पारिवारिक मित्र और निर्देशक अशोक पंडित ने बताया कि अभिनेता का निधन लगभग 3:30 बजे उम्र संबंधी समस्याओं के कारण हुआ। वे कुछ समय से बीमार थे। दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने वाले मनोज कुमार को जनता ने बहुत पसंद किया। उन्होंने "शहीद", "उपकार" और "पूरब और पश्चिम" जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

सीएम योगी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा कि प्रशंसित अभिनेता और फिल्म निर्माता "पद्म श्री" मनोज कुमार का निधन कला और सिनेमा उद्योग के लिए एक बड़ा झटका है। उन्हें विनम्रतापूर्वक नमन! मैं दिवंगत परिवार को अपनी संवेदनाएं भेजता हूं। सीएम योगी ने कहा कि मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों को इस भारी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!

 

पीएम मोदी ने मनोज कुमार को बताया भारतीय फिल्मों का आदर्श

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर अभिनेता एवं फिल्म निर्माता मनोज कुमार को शुक्रवार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारतीय सिनेमा का आदर्श बताया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि "दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार जी के निधन से मैं बेहद दुखी हूं। वह भारतीय सिनेमा में एक महान हस्ती थे, जो विशेष रूप से अपने देशभक्ति के रवैये के लिए जाने जाते थे, जो उनके कामों में स्पष्ट था।" पीएम मोदी ने लिखा कि कुमार की फिल्मों ने देशभक्ति की भावना को प्रेरित किया, जो पीढ़ियों तक कायम रहेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network