Saturday 5th of April 2025

CM योगी ने लॉन्च की लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप, कहा- "नहीं पड़ेगी बिचौलियों की जरुरत"

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 04th 2025 03:40 PM  |  Updated: April 04th 2025 03:40 PM

CM योगी ने लॉन्च की लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप, कहा- "नहीं पड़ेगी बिचौलियों की जरुरत"

ब्यूरो: Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के मोहन रोड पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनंत नगर योजना का शुभारंभ किया। यह लखनऊ की सबसे बड़ी टाउनशिप योजना है। हालांकि इस परियोजना का प्रस्ताव 2012 में रखा गया था, लेकिन इसे धरातल पर उतरने में 13 साल लग गए। इसका कारण जमीन अधिग्रहण में देरी रही। 800 एकड़ की इस टाउनशिप को हरियाणा के पंचकुला की तरह ही डिजाइन और बसाया जाएगा। अनंत नगर में प्लॉट और करीब 18,000 से ज्यादा फ्लैट होंगे।  

सीएम योगी ने शुभारंभ के दौरान कहा, "उम्मीद है कि काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। इस आवास व्यवस्था में किसी भी जरूरतमंद को बिचौलिए की जरूरत नहीं पड़ेगी। एलडीए को यह सुनिश्चित करना होगा। ये कार्यक्रम देश की अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा देते हैं। इस योजना की बदौलत उत्तर प्रदेश की जीडीपी एक लाख ट्रिलियन बढ़ेगी।"  

 

3 हजार लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास  

सीएम योगी ने कहा, "अगर हम यहां हाई सोसाइटी के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को भी मिलेगा। इसी परिसर में चिकित्सा और शिक्षा की सुविधाएं भी होंगी।" प्रस्तावित अवधारणा 800 एकड़ में फैली है। यहां डेढ़ लाख लोगों को आवासीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। दस हजार अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। पांच हजार एलआईजी स्ट्रक्चर में करीब पच्चीस हजार लोगों को आवास मिलेगा। इस योजना के तहत तीन हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। 100 एकड़ में एजुकेट सिटी बनेगी। चार हजार रिहायशी प्लॉट पर बीस हजार लोगों के रहने लायक इमारतें बन सकेंगी। 130 एकड़ में पार्क बनाया जाएगा। जैसे ही यह योजना लागू होगी, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोगों को इसका लाभ मिलेगा।  

 

800 एकड़ में हाईटेक टाउनशिप बनाई जाएगी  

अनंत नगर हाईटेक नियोजित शहर 800 एकड़ जमीन पर बसेगा। इसमें 2485 अविकसित प्लॉट और 18237 अपार्टमेंट होंगे। प्लॉट की कीमत 4100 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी। इस नई टाउनशिप में व्यावसायिक संपत्तियों की कीमत 7000 रुपये प्रति वर्ग फुट तक होगी। एलडीए ने नए शहर के लिए मोहन रोड पर 785.026 एकड़ संपत्ति खरीदी है जो प्यारेपुर और कालिया खेड़ा का हिस्सा है। यहां सभी जरूरत की चीजें सुलभ होंगी।  

 

किसान पथ को नए शहर से तुरंत जोड़ा जाएगा  

अनंत नगर में 18237 ग्रुप हाउसिंग अपार्टमेंट और 2485 छोटे-बड़े प्लॉट होंगे। 2442 ईडब्ल्यूएस और 2282 एलआईजी अपार्टमेंट के साथ ग्रुप हाउसिंग का निर्माण किया जाएगा। पूरे शहर में आठ सेक्टर होंगे। किसान पथ का इस शहर से सीधा कनेक्शन होगा। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network