Tuesday 1st of April 2025

नवरात्रि में मीट की दुकानों को लेकर CM योगी का आदेश, लखनऊ में रोड पर उतरे कई संगठन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 30th 2025 04:00 PM  |  Updated: March 30th 2025 04:00 PM

नवरात्रि में मीट की दुकानों को लेकर CM योगी का आदेश, लखनऊ में रोड पर उतरे कई संगठन

ब्यूरो: UP News: नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने का दबाव अब और बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे देश में कई जगहों पर अपनी इस इच्छा को जाहिर किया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अनुसार, इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने नवरात्रि के दौरान सभी मीट की दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया है।

महासभा की प्रवक्ता शशि चतुर्वेदी ने लखनऊ में कई मीट दुकानों पर जाकर मालिकों से नवरात्रि के नौ दिनों तक अपनी दुकानें बंद रखने का आग्रह किया। लखनऊ के हजरतगंज थाने के एसीपी को इस संबंध में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से एक ज्ञापन भी मिला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में गोमांस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

  

सीएम योगी ने निर्देश जारी किए

उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है। नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे बूचड़खानों को तत्काल बंद कराएं और पूजा स्थलों के नजदीक मांस बेचने पर प्रतिबंध लागू करें।

2014 और 2017 के निर्देशों का हवाला देते हुए योगी सरकार ने स्पष्ट किया कि अवैध बूचड़खानों या पूजा स्थलों के आसपास मांस बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बयान के अनुसार, इस फैसले को लागू करने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध विशेष रूप से 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के दिन लागू रहेगा। इस दिन मांस की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network