ब्यूरो: CM YOGI: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। शुक्रवार (28 मार्च) को हुई कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। इससे पहले सरकार ने जुलाई 2024 में इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी से 8वें वेतन आयोग के लागू होने से पहले महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगा। इसका फायदा करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। डीए की घोषणा में देरी हुई थी, इसलिए अप्रैल के वेतन में पिछले तीन महीनों (जनवरी-मार्च 2025) के एरियर के साथ बढ़ा हुआ डीए भी शामिल होगा।
केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले पर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर इसे अभिनंदनीय बताया है। सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 01.01.2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। सीएम योगी ने आगे लिखा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में हुई इस उल्लेखनीय वृद्धि से 48.66 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और 66.55 लाख पेंशनर्स प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। उत्तर प्रदेश में कार्यरत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों तथा सभी पेंशनर्स की ओर से इस जनहितकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!