ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीर बाल दिवस के अवसर पर समागम एवं सहज-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज काबुल में सिखों के 8-10 परिवार ही बचे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जब हम पाकिस्तान-बांग्लादेश की घटना देखते हैं तो हमें सिख गुरुओं के त्याग याद आता है। सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श रखा, वही हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा। इस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे तो हम काबुल और बांग्लादेश बनने से बचेंगे।
'हिंदू' और 'सिख' तो एक दूसरे के पूरक हैं... pic.twitter.com/koFduDd0q0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2024
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने जहांगीर के आतंक से बचाया था, आज कश्मीर भारत का हिस्सा है। सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश, देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाला जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की श्रद्धा के प्रति नमन करता है।
सीएम योगी ने कहा कि कौन नहीं जानता, लाहौर में जहांगीर के अत्याचार से बचाने के लिए गुरु अर्जुन देव ने बलिदान दिया। उन्होंने अपना सिर दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया। आज कश्मीर भारत का हिस्सा और भारत का शीश बना हुआ है क्योंकि गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर उसे बचाया। गुरु गोविंद सिंह साहब ऐसे पिता हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने पुत्र को बलिदान होते हुए देखा।
हिंदुओं और सिखों को लड़ाने का कुत्सित प्रयास हो रहा- सीएम योगी
आज कश्मीर भारत का शीश बना हुआ है।क्योंकि 'गुरु श्री तेग बहादुर जी महाराज' ने अपना शीश देकर इसकी कीमत चुकाई... pic.twitter.com/FFuf5lQjaf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2024
सीएम योगी ने कहा कि आज कश्मीर भारत का शीश बना हुआ है। क्योंकि गुरु तेग बहादुर महाराज ने अपना शीश देकर इसकी कीमत चुकाई। गुरु तेग बहादुर ने अपना सिर दे दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया। देश में हिंदुओं और सिखों को लड़ाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।