Saturday 10th of May 2025

CM योगी ने वीर बाल दिवस पर सिख गुरुओं के बलिदान को किया याद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 26th 2024 03:35 PM  |  Updated: December 26th 2024 03:35 PM

CM योगी ने वीर बाल दिवस पर सिख गुरुओं के बलिदान को किया याद

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीर बाल दिवस के अवसर पर समागम एवं सहज-पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज काबुल में सिखों के 8-10 परिवार ही बचे हैं। सीएम योगी ने कहा कि जब हम पाकिस्तान-बांग्लादेश की घटना देखते हैं तो हमें सिख गुरुओं के त्याग याद आता है। सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श रखा, वही हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगा। इस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे तो हम काबुल और बांग्लादेश बनने से बचेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने जहांगीर के आतंक से बचाया था, आज कश्मीर भारत का हिस्सा है। सीएम योगी ने कहा कि आज पूरा देश, देश और धर्म के लिए शहादत की एक नई कहानी लिखने वाला जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की श्रद्धा के प्रति नमन करता है। 

सीएम योगी ने कहा कि कौन नहीं जानता, लाहौर में जहांगीर के अत्याचार से बचाने के लिए गुरु अर्जुन देव ने बलिदान दिया। उन्होंने अपना सिर दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया। आज कश्मीर भारत का हिस्सा और भारत का शीश बना हुआ है क्योंकि गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश देकर उसे बचाया। गुरु गोविंद सिंह साहब ऐसे पिता हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने पुत्र को बलिदान होते हुए देखा। 

  

हिंदुओं और सिखों को लड़ाने का कुत्सित प्रयास हो रहा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज कश्मीर भारत का शीश बना हुआ है। क्योंकि गुरु तेग बहादुर महाराज ने अपना शीश देकर इसकी कीमत चुकाई। गुरु तेग बहादुर ने अपना सिर दे दिया लेकिन भारत का सिर नहीं झुकने दिया। देश में हिंदुओं और सिखों को लड़ाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network