Saturday 22nd of March 2025

CM योगी का बयान, कहा- "अयोध्या नए भारत का प्रतीक"

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 21st 2025 06:18 PM  |  Updated: March 21st 2025 06:18 PM

CM योगी का बयान, कहा- "अयोध्या नए भारत का प्रतीक"

ब्यूरो: UP News: शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत 1,148 युवाओं को कुल 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। उन्होंने घोषणा की कि सीएम युवा अभियान आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखेगा। साथ ही युवा उद्यमियों के उद्यमों की प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया।

 

सीएम योगी के मुताबिक, सरकार युवाओं को बिना किसी बाधा के आर्थिक मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा और समय पर मूलधन चुकाने पर सरकार ब्याज का भुगतान करेगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत फरवरी 2024 के बजट में की गई थी और 24 जनवरी 2025 को इसकी वेबसाइट लाइव हो गई। अब तक इस कार्यक्रम के लिए 3 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है और उनमें से 32,000 को ऋण स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, 25 से 27 मार्च तक प्रत्येक जिले में इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए अनोखे मेले आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश का प्रतीक बना अयोध्या-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, "अयोध्या अब नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का प्रतीक बन गया है।" पहले इस क्षेत्र की संकरी गलियां परेशानी का सबब थीं, लेकिन अब चार और छह लेन की चौड़ी सड़कें बनाई जा रही हैं। सौर ऊर्जा से चलने वाली स्ट्रीट लाइटों के साथ अयोध्या देश का पहला सौर महानगर बन गया है। सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ ने दिखाया कि संस्कृति सफलता की नींव बन सकती है। 2024 में अयोध्या में सालाना करीब 16 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, जबकि पिछले साल यह संख्या सिर्फ 2.5 लाख थी। क्षेत्र के युवाओं के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या ने रोजगार के अधिक विकल्प पैदा किए हैं। हजारों युवाओं ने हस्तशिल्प, होटल, टैक्सी, ई-रिक्शा और दुकानों से पैसा कमाया।

 

सीएम योगी के मुताबिक, यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या शुरुआती 10,000 से बढ़कर 25,000 से अधिक हो गई है। हाल ही में हुई 60,200 पुलिस भर्ती में करीब 12,000 महिलाओं की भर्ती की गई। मुख्यमंत्री ने कहा, "पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल था, लेकिन अब यहां प्रगति हो रही है।" राज्य की जीडीपी 12.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा, "यूपी के युवा अब नौकरी चाहने वाले नहीं रह गए हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार देने वाले बन रहे हैं।" उन्होंने युवाओं से आत्मनिर्भर बनने और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network