Saturday 18th of January 2025

CM योगी ने ODOP और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वितरित किए पुरस्कार और टूलकिट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  March 31st 2023 08:23 PM  |  Updated: March 31st 2023 08:23 PM

CM योगी ने ODOP और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत वितरित किए पुरस्कार और टूलकिट

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में ओडीओपी के अंतर्गत विभिन्न पुरस्कार और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट बांटे. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार Vocal for Local के मंत्र को आत्मसात कर 'आत्मनिर्भर उ.प्र.' की संकल्पना को साकार कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य बन गया है. उन्होंने कहा कि यूपी में अपेक्षा से ज्यादा निवेश प्रस्ताव आए हैं और आते जा रहे हैं. जिसके चलते हमारे प्रदेश में मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. सीएम ने कहा कि कानून का राज हमारी पहली प्राथमिकता है और उद्योग के लिए कानून का राज जरूरी है.

सीएम ने इसके अलावा कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसलिए निवेशक यहां निवेश करना चाहते हैं. निवेश बढ़ने से यूपी के लोगों को निश्चित रूप से फायदा होगा क्योंकि श्रमिकों को काम के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सीएम ने कहा कि हमारी लक्ष्य हर घर रोजगार देना है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network