Wednesday 1st of January 2025

पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, जानें क्या बोले सीएम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 29th 2024 02:00 PM  |  Updated: December 29th 2024 02:00 PM

पूर्व IPS अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, जानें क्या बोले सीएम

ब्यूरो: Acharya Kishore Kunal Passed Away: बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व प्रमुख और भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल का रविवार को पटना में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख जताया।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुःखद और सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों एवं शुभचिन्तकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

कुणाल के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें हृदयाघात हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। साल 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी कुणाल पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव थे, यह ट्रस्ट राज्य में कई अस्पताल भी चलाता है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network