Thursday 29th of January 2026

'अयोध्या के मिल्कीपुर' में सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला बड़ा ज़ुबानी हमला

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  February 02nd 2025 03:08 PM  |  Updated: February 02nd 2025 03:08 PM

'अयोध्या के मिल्कीपुर' में सीएम योगी ने अखिलेश पर बोला बड़ा ज़ुबानी हमला

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के मैदान से समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। अखिलेश यादव शनिवार को संसद में बजट पेश किए जाने से पहले और बाद में महाकुंभ भगदड़ हादसे का मुद्दा उठाते दिखे थे। संसद की कार्यवाही के दौरान इस मसले को लेकर उन्होंने हंगामा भी किया था। अब इसका जवाब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर की जनसभा से दिया। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष के पिछले दो माह के ट्वीट उठाकर देख लीजिए। सब महाकुंभ के खिलाफ हैं।

मिल्कीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था। इसके बाद सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इनके (अखिलेश यादव के) सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर लगातार सपा अध्यक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सवालों के मसले पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप देख रहे होंगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के पिछले दो महीना से जितने सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे हैं, सभी का मतलब क्या है। इन पोस्ट में साफ दिखाई देता है कि इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज का वे विरोध करते हुए ही नजर आए हैं।

सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि महाकुंभ मेला में अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इन श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है। दुनिया महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर अभिभूत है। व्यवस्था की सराहना कर रही है। सीएम योगी ने इसके जरिए सीधे तौर पर सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

सीएम योगी ने कहा कि कल (शनिवार को) उपराष्ट्रपति जी (जगदीप धनखड़) आए थे। दुनिया के 74 देश के राजदूत आए थे। हाई कमिश्नर आए थे। पर्यटक आ रहे हैं। हर कोई व्यवस्था को देखकर अभिभूत है, लेकिन पीड़ा समाजवादी पार्टी को हो रही है। सीएम ने कहा कि जिस आयोजन से सनातन धर्म का गौरव बढ़ता है, जिस आयोजन को पूरा विश्व सराहता है, उससे समाजवादी पार्टी को तकलीफ होती है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network