Tuesday 26th of November 2024

UP: उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना दिवस पर सीएम योगी का युवाओं को संदेश, 'कठिन रास्ते को तय करें'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 26th 2024 10:48 AM  |  Updated: November 26th 2024 10:48 AM

UP: उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना दिवस पर सीएम योगी का युवाओं को संदेश, 'कठिन रास्ते को तय करें'

ब्यूरो: UP: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार, 25 नवंबर को वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज के 115वें संस्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। सीएम योगी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता। सीएम योगी ने विद्यार्थियों से कहा कि शॉर्टकट रास्ता किसी व्यक्ति को मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए कठिन रास्ते को तय करने का प्रयास करिए।

   

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कॉलेज संस्थापक राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उदय प्रताप कॉलेज को शिक्षा जगत का चमकता हुआ सितारा बताया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा और जीवन के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में इस कॉलेज ने जो कार्य किए हैं, उसके लिए वाराणसी, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश विनम्र भाव से कृतज्ञता ज्ञापित करता है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network