UP: उपचुनाव में वोटिंग के बीच अयोध्या पहुंचे सीएम योगी: कहा- 500 साल में जो नहीं हुआ, वो 2 साल में हो गया
ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के उपचुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी ने अयोध्या में कहा कि केवल मुट्ठी भर लोगों के पास बुद्धि, धन और शारीरिक बल का अभाव था। फिर भी वे हम पर हमला करने में कामयाब रहे। हमारी मां-बहनों की इज्जत से खेलने में कामयाब रहे। हम खुद को गुलाम बनाने में कामयाब रहे। हमें अपमान सहना पड़ा। सीएम योगी ने इससे पहले हनुमागढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। साथ ही सीएम योगी ने सुग्रीव किला के राजगोपुरम का उद्धाटन किया।
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/ZqeOAnWhIk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
योगी ने कहा- राम काज के लिए सबने खुद को समर्पित किया।
सीएम योगी ने कहा- जब सुग्रीव किला में हम पहले आए थे, तब संकरा रास्ता था। अब अच्छा रास्ता है, मैं उसी की बधाई दे रहा हूं। यहां आने में कोई बाधा नहीं होगी। सनातन का संकल्प था, 500 वर्षों में ढांचा समाप्त हो, रामलला का मंदिर बन सके। पूज्य संतों का जो भाव था, एक काज के लिए सबने खुद को समर्पित किया। उन्होंने कहा- यह अहोभाग्य है, जिस कार्य के लिए पीढ़ियां समर्पित हुई, उसे हम अपने सामने होता हुआ देख रहे हैं। आज की अयोध्या में सिर्फ अध्यात्म का वातावरण है। यह दुनिया सबसे सुंदर नगरी बनने की राह पर है। यह जो भव्य स्वरूप दिख रहा है, अयोध्या वासियों का दायित्व है कि वह अयोध्या का ऐसा ही स्वरूप बनाए रखें।