Thursday 8th of January 2026

UP News: सीएम योगी का भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन, जांच के बाद 2 PCS अफसर हुए सस्पेंड

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 11th 2024 02:11 PM  |  Updated: October 11th 2024 02:11 PM

UP News: सीएम योगी का भ्रष्ट अधिकारियों पर एक्शन, जांच के बाद 2 PCS अफसर हुए सस्पेंड

ब्यूरोः  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) गणेश प्रसाद सिंह और बिजनौर के SDM आदेश सिंह सागर को निलंबित कर दिया। दोनों पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। जांच के परिणामस्वरूप, दोनों अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई है। दोनों पीसीएस अधिकारियों को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। जौनपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद के ऊपर वित्तीय अनियमितता और कामकाज में गड़बड़ी का आरोप है। वहीं, बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह सागर पर 4 लाख रुपये लेने का आरोप है।

SDM बिजनौर पर 4 लाख रुपये लेने का आरोप

बिजनौर के एसडीएम आदेश सिंह पर आरोप था कि उन्होंने फिरोजाबाद में रहते हुए पीड़ित की जमीन का कुछ हिस्सा अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कराते हुए 4 लाख रुपये लिए थे। कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसे खाली कराने के लिए उन्होंने एसडीएम को पत्र भेजा था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network