Saturday 18th of January 2025

CM योगी ने अल्लामा इकबाल की नज्म पढ़कर सपा पर साधा निशाना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 17th 2024 11:54 AM  |  Updated: December 17th 2024 11:54 AM

CM योगी ने अल्लामा इकबाल की नज्म पढ़कर सपा पर साधा निशाना

ब्यूरो: UP Assembly Winter Session: अल्लामा इकबाल की नज्म को लेकर भी सीएम योगी ने विपक्ष पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता यहां एक कविता सुना रहे थे। सच को स्वीकार करने की सामर्थ्य नहीं है, इसलिए वो चले गए। एक दोहरे चरित्र के व्यक्ति के द्वारा जो पहले कुछ पंक्तियां लिखता है और बाद में उसका चरित्र कैसे बदल जाता है। अल्लामा इकबाल ही हैं जो कहते थे... 

  

मुस्लिम हैं हम वतन है सारा जहां हमारा 

चीन-ओ-अरब हमारा हिन्दोस्तां हमारा

तौहीद की अमानत सीनों में है हमारे

दुनिया के बुत-कदों में पहला वो घर खुदा का

तेगों के साए में हम पल कर जवां हुए हैं

मगरिब की वादियों में गूंजी अजां हमारी

बातिल से दबने वाले ऐ आसमां नहीं हम

ऐ गुलिस्तान-ए-उंदुलुस वो दिन हैं याद तुझको

ऐ मौज-ए-दजला तू भी पहचानती है हम को

ऐ अर्ज-ए-पाक तेरी हुर्मत पे कट मरे हम

सालार-ए-कारवां है मीर-ए-हिजाज अपना

इकबाल का तराना बांग-ए-दरा है गोया

मुस्लिम हैं हम वतन है सारा जहां हमारा

 

सीएम योगी ने पूछा कि क्या इकबाल को आप अपना आदर्श मानते हैं। वो खुद को पेशे से शिक्षक कहते हैं। ऐसे शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे तो दुर्गति ही कराएंगे। इकबाल की एक कविता को यहां पढ़कर के और वास्तविक सच से आप धूल डालकर छुपा नहीं सकते हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network