अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. यहां सीएम ने रामलला के दरबार में दर्शन किये और मंदिर निर्माण का जायजा लिया. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राम जन्मभूमि पर प्रार्थना की और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का जायजा लिया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम जोरों से चल रहा है. सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर का दौरा करने और मंदिर निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया.
यहां सीएम ने रामलला के दरबार में दर्शन किये. इस दौरान सीएम ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. सीएम ने रामलला की आरती की. आरती के बाद सीएम ने राम जन्मभूमि परिसर का भी दौरा किया.
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्।लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्॥श्री अयोध्या जी में आज भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।जय श्री राम! pic.twitter.com/76aGp02DQs
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 19, 2023
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू तट के किनारे बने परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पहुंचे. यहां सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सीएम ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और संतों से मुलाकात की. सीएम का हेलीकॉप्टर सरयू तट के किनारे अस्थाई हेलीपैड पर उतरा था.