Thu, Mar 23, 2023

CM योगी का फरमान, आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं

By  Shivesh jha -- March 3rd 2023 12:50 PM -- Updated: March 3rd 2023 03:49 PM
CM योगी का फरमान, आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं

CM योगी का फरमान, आस्था का सम्मान लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं (Photo Credit: File)

होली हुड़दंगियों को रोकने और शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाने का अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करती है परन्तु त्योहारों की आड़ में अराजकता का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्री ने होली, चैत्र नवरात्र, रामनवमी, शब-ए-बारात तथा रमजान आदि पर्व त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि शोभायात्रा तथा जुलुस में ऐसी कोई गतिविधियां न हो जो दूसरे समुदाय को उत्तेजित करे।

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा और जुलुस में फूहड़ गीत-संगीत न बजे इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि सामाजिक माहौल ख़राब न हो। उन्होंने अधिकारीयों से कहा कि किसी भी घटना को हलके में न लें और तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने कहा कि उल्लास और उमंग के इस विशेष पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। हमें सतर्क-सावधान रहना होगा। पिछले छह सालों में प्रदेश में सभी धर्म-सम्प्रदाय के त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। इसे आगे भी बनाए रखना होगा।

  • Share

Latest News

Videos