Friday 21st of February 2025

मायावती को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान; मायावती बोलीं- 'कुछ दलबदलू अवसरवादी...'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 18th 2025 11:52 AM  |  Updated: February 18th 2025 11:52 AM

मायावती को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज का विवादित बयान; मायावती बोलीं- 'कुछ दलबदलू अवसरवादी...'

ब्यूरो: UP News: कांग्रेस के बड़े चेहरे और उत्तर दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद उदित राज ने बसपा सुप्रीमो और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद सियासी हड़कंप मच गया है। मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

क्या बोले उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, ऐसे में अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है। उदित राज के इस विवादित बयान को लेकर बसपा और भाजपा दोनों ही कांग्रेस पर हमलावर हैं। 

उदित राज ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बयान दिया, “अर्जुन ने पूछा कि अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारेंगे? तो कृष्ण ने कहा कि कोई सगा-संबंधी नहीं है, न्याय के लिए लड़ो और मार दो, अपने लोगों को ही मार दो। तो आज फिर हमारे कृष्ण ने मुझे कह दिया है कि जो अपना दुश्मन है, जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, उसे सबसे पहले मार दो। मैंने प्रेस रिलीज में लिख दिया है कि वह सिर्फ मायावती हैं जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।”

 

मायावती ने दी प्रतिक्रिया

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी व उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों/बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी व विश्वसनीय नहीं हो सकती। 

मायावती ने लिखा, “अतः विशुद्ध राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ‘जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।”

मायावती ने किया पलटवार करते हुए लिखा कि साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं, उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ‘सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेंट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network