Friday 21st of February 2025

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोलीं-‘महाकुंभ बना मृत्यु कुंभ…’

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 18th 2025 05:30 PM  |  Updated: February 18th 2025 05:30 PM

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी का विवादित बयान, बोलीं-‘महाकुंभ बना मृत्यु कुंभ…’

ब्यूरो: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ पर तंज कसते हुए ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताया। 

महाकुंभ में भगदड़ और महाकुंभ में कथित अव्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वीआईपी को खास सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। यहां वीआईपी लोगों को ही खास सुविधाएं मिल रही हैं।

  

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा में बोलते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर कई निशाने साधे। इस बीच ममता बनर्जी ने कुछ ऐसा बोल दिया जो विवादों में आ गया। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आपको इस तरह के बड़े आयोजन की योजना बनानी चाहिए थी। भगदड़ की घटना के बाद कितने आयोग कुंभ भेजे गए? बिना पोस्टमार्टम के ही शवों को बंगाल भेज दिया गया। वे कहेंगे कि लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई और उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा। 

   

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने यहां पोस्टमार्टम किया क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट के शव को भेज दिए। आपको बता दें कि 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मची थी जिसमें 30 लोग मारे गए थे। अब इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। लेकिन उनका बंगाल विधानसभा में दिया गया बयान विवादों में आ गया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network