Sunday 23rd of February 2025

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले साइकिलिस्ट मोहित की रोड एक्सीडेंट में अमेरिका में मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 13th 2025 04:25 PM  |  Updated: February 13th 2025 04:25 PM

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने निकले साइकिलिस्ट मोहित की रोड एक्सीडेंट में अमेरिका में मौत

ब्यूरो: Meerutमेरठ के शस्त्र कारोबारी के 36 वर्षीय बेटे मोहित कोहली की दक्षिण अमेरिका के चिली शहर में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। मेरठ के जाने-माने बिजनेसमैन प्रणनीत कोहली उर्फ रोमी आबूलेन और पीएल शर्मा रोड पर शस्त्र की दुकानें हैं। उनके बेटे मोहित कोहली ने सेंट मैरी से पढ़ाई की है। उन्होंने लंदन और दूसरे देशों में भी पढ़ाई की है।

    

मोहित एथलीट थे और रनिंग के अलावा स्वीमिंग व पोलो के भी खिलाड़ी थे। मोहित को एडवेंचर बहुत पसंद था। ऐसे में उन्होंने साइकिलिंग करनी शुरू कर दी थी। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं और वह अब अमेरिका में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब थे। 

मोहित ने दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज स्पीड में पार करने के लिए कोलंबिया के शहर कार्टाजेना से 22 जनवरी को यात्रा शुरू कर दी थी। उनकी फिनिश लाइन पैटागोनिया में थी। 10 हजार किमी के सफर में वह तेजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रहे थे। साढ़े पांच हजार किमी का सफर पूरा कर चुके थे।

   

चिली में सड़क दुर्घटना में हुई मौत

चिली में बुधवार शाम को उनकी साइकिल को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद मोहित की मौत हो गई। परिजन शव लेने के लिए चिली रवाना हो रहे हैं। मोहित ने अपनी यात्रा के वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार शेयर किए थे। उनकी मौत से उनके फैंस बेहद दुखी हैं।

22 जनवरी को मोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि दक्षिण अमेरिका को साइकिल से पार करने का लक्ष्य तय किया था। 

    

पढ़िए मोहित का पोस्ट

'नमस्ते, मैं मोहित हूं, मैं जीवन भर के रोमांच पर निकलने वाला हूं। साइकिल से दक्षिण अमेरिका को सबसे तेज पार करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का प्रयास करने वाला हूं। सफर को कार्टाजेना, कोलंबिया से शुरू करते हुए मैं महाद्वीप के पार साइकिल चलाऊंगा। लुभावने परिदृश्यों, कठिन चढ़ाई और अप्रत्याशित मौसम से निपटते हुए उशुआइया, पैटागोनिया में फिनिश लाइन तक मुझे पहुंचना है। मैं इस चुनौती को लेने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। क्या आपने कभी इस तरह के रोमांच का सपना देखा है? चलो साथ में सवारी करते हैं।'

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network