Monday 7th of April 2025

सपा को मिली नई ताक़त, हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए दद्दू प्रसाद

Reported by: Mangla Tiwari  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  April 07th 2025 04:31 PM  |  Updated: April 07th 2025 04:31 PM

सपा को मिली नई ताक़त, हाथी से उतरकर साइकिल पर सवार हुए दद्दू प्रसाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2007 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान मायावती के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। दद्दू प्रसाद अभी तक सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे। उनके साथ-साथ कई अन्य प्रमुख नेताओं ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर निशाना साधा।

इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि सपा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक), संविधान की रक्षा और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की लड़ाई में साथ देने आए हैं, ताकि किसानों और बहुजन समाज को सम्मान मिल सके।

किसके खाते में गया मुद्रा लोन?

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा अपनी योजनाओं का गुणगान करने में कभी नहीं थकती। उन्होंने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने का जिक्र करते हुए कहा कि इतने समय में भी यह योजना कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। अखिलेश ने भाजपा से 10 सवाल पूछे और कहा कि सरकार आंकड़े तो पेश करती है, लेकिन उनके स्रोत का खुलासा नहीं करती। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वाकई मुद्रा योजना के तहत 52 करोड़ लोगों को लाभ मिला? अगर ऐसा है और हर लाभार्थी ने दो लोगों को रोजगार दिया होता, तो देश में बेरोजगारी खत्म हो जानी चाहिए थी। उन्होंने मुद्रा योजना और बेरोजगारी के सरकारी आंकड़ों में विरोधाभास पर सवाल उठाया कि इनमें से कौन से आंकड़े झूठे हैं। साथ ही पूछा कि 33 लाख करोड़ रुपये का मुद्रा लोन आखिर किनके खातों में गया?

संजय निषाद का भाजपा से निकलना मुश्किल!

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में हार के बाद से भाजपा के लोग अमर्यादित बयानबाजी पर उतर आए हैं। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या वह अमेरिका की तर्ज पर चीन पर प्रतिबंध लगाएगी? अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर लखनऊ के लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के साथ कुछ और मूर्तियां लगाई जाएंगी। मंत्री संजय निषाद पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे अब भाजपा नहीं छोड़ सकते, क्योंकि भाजपा उन्हें इस तरह जकड़ लेती है कि निकलना मुश्किल हो जाता है।

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के नाम के बोर्ड लगे होने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि राजनाथ सिंह के नाम को छोड़कर बाकी सभी नाम हटा दिए जाएंगे। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को पेड़-पौधों से कोई लगाव नहीं है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network