Thu, Mar 23, 2023

सड़क पर खड़े ट्रक के नीचे से निकल रहा था युवक, अचानक चलने लगी ट्रक युवक की मौत

By  Shivesh jha -- March 5th 2023 02:16 PM
सड़क पर खड़े ट्रक के नीचे से निकल रहा था युवक, अचानक चलने लगी ट्रक युवक की मौत

सड़क पर खड़े ट्रक के नीचे से निकल रहा था युवक, अचानक चलने लगी ट्रक युवक की मौत (Photo Credit: File)

सड़क पर लापरवाही का नतीजा इतना खौफनाक होगा किसी ने सोचा न होगा। बिजनौर के विदुर कुटी मार्ग पर ऐसा ही एक घटना देखने को मिला जिसे देखकर लोग यही कहेंगे कि दुर्घटना से देर भली। सड़क पर रुके ट्रक के नीचे से एक युवक सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक ट्रक चलने लगा जिससे वह पहिए के नीचे आ गया। 

प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार ट्रक का पिछला हिस्सा युवक के ऊपर से गुजर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

फुटेज में साफ़ दिखाई दे रहा है कि युवक हाथ में फोन लिए ट्रक के चेसिस के नीचे से निकलने की कोशिश में था, ठीक उसी समय ट्रक चलने लगा और युवक ट्रक के ठीक बगल में रुक गया जिससे ट्रक का पिछले पिछला पहिया युवक को चपेट में ले लिया।

मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय मनीष शर्मा के रूप में किया गया है। युवक नई बस्ती का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मनीष कल देर रात घर से बाहर कुछ सामान लेने निकला था। वह सामान लेकर वापस लौट रहा था उसी समय यह घटना घटी।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मनीष को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Share

Latest News

Videos