ब्यूरो: UP NEWS: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि यूपी में अगली बार भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे डूबता हुआ जहाज बताया और कहा है कि अब यह पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "2027 में तीसरी बार 2017 की तरह भाजपा सरकार की सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है। उनकी नाव में बड़ा सा छेद है और उसमें जो लोग बैठे हैं अभी भी उतर कर भागने की तैयारी… pic.twitter.com/gv3Jxic6Gp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता के बाद यूपी सरकार जबरदस्त उत्साहित दिख रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि साल 2027 में तीसरी बार 2017 की तरह भाजपा सरकार बड़े बहुमत से बनने जा रही है, समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकार में है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा की नाव में बड़ा छेद है और उसमें जो लोग भी बैठे हैं, वे अभी भी उतरकर भागने की तैयारी में हैं कि नाव डूबने वाली है। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी पर हमला किया और कांग्रेस के मतदाता जोड़ो महाअभियान पर कहा कि वे 3-3 क्या, 30 जनसभाएं भी कर लें लेकिन कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने जबरदस्त वापसी करते हुए दस में से आठ सीटों पर जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बीजेपी ने कुछ ही महीनों में जबरदस्त वापसी की और यह साबित कर दिया कि प्रदेश में अभी भी सीएम योगी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।