Sunday 28th of December 2025

जिंदा मरीज को मृत घोषित करने के मामले में डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्रवाई

Reported by: Gyanendra Shukla  |  Edited by: Atul Verma  |  December 28th 2025 07:10 PM  |  Updated: December 28th 2025 07:10 PM

जिंदा मरीज को मृत घोषित करने के मामले में डिप्टी सीएम ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ, 28 दिसंबरः कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) में जिंदा मरीज को मृत घोषित करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना के लिए जिम्मेदार जूनियर डॉक्टर, स्टाफ नर्स और वार्ड आया को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मामले में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी को 3 दिन में जांच पूरी करनी होगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण को गंभीरता से लिया

जीएसवीएम में मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर-12 के बेड संख्या-43 पर मृत के स्थान पर जीवित मरीज का पुलिस इन्फॉर्मेशन (पीआई) भेजे जाने का प्रकरण सामने आया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। उन्होंने कॉलेज के प्रधानाचार्य को कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात जूनियर रेजिडेंट डॉ. हिमांशु मौर्या, नर्सिंग स्टाफ सनी सोनकर और वार्ड आया रहनुमा को निलंबित कर दिया गया है।

प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित 

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी का अध्यक्ष जीएसवीएम की उप प्रधानाचार्य डॉ. ऋचा गिरि को नामित किया गया है। जबकि ला.ला.रा. एवं संबद्ध चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ अग्रवाल को सदस्य नामित किया गया है। तीन दिन के भीतर कमेटी को जांच कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

इस तरह की घटनाएं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है- डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इसे किसी भी लिहाज से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में घटनाओं पर अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network