Fri, Jun 09, 2023

मथुरा: बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, पुलिस को देख बदमाशों ने शुरू की फायरिंग, शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 9 बदमाश गिरफ्तार

By  Shagun Kochhar -- May 27th 2023 12:39 PM
मथुरा: बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, पुलिस को देख बदमाशों ने शुरू की फायरिंग, शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 9 बदमाश गिरफ्तार

मथुरा: बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, पुलिस को देख बदमाशों ने शुरू की फायरिंग, शातिर हिस्ट्रीशीटर सहित 9 बदमाश गिरफ्तार (Photo Credit: File)

मथुरा: जिले की थाना फरह की पुलिस को सफलता हाथ लगी है. टीम ने एसओजी के साथ मिलकर रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद कब्जा किया.


बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़

बीती रात पुलिस, एसओजी टीम और बदमाशों के बीच राजस्थान बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई. पुलिस राजस्थान के बाघाई बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान ओम प्रकाश, महेंद्र अपने साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी में आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाब कार्रवाई करते हुए गोलीबारी शुरू की.


गोलीबार में बदमाशों के पैर में गोली लगी. इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगी, जिससे वो घायल हो गए. दोनों बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने महेंद्र और ओम प्रकाश के अलावा 7 और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.


बदमाशों के कब्जे से तमंचा, पिस्टल राइफल, कारतूस सहित गाड़ी बरामद हुई है. अब पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई करेगी.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो