पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गरजे फाइटर प्लेन, सुखोई-मिराज ने किया टच एंड गो अभ्यास, जगुआर ने आसमान में दिखाए करतब
ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए एयर शो में देश के टॉप लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। इस एयर शो में अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस एयर शो के लिए एयरफोर्स और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे।
#WATCH | Sultanpur, UP: As part of regular training and towards increasing cohesion between civil and military functionaries, aircraft operations take place on the Purvanchal Expressway pic.twitter.com/sfnHZvrDfb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2023
करीब 2 घंटे तक चल शो के लिए 12 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह से सील किया गया। जानकारी के मुताबिक शो को देखने के लिए आस-पास के 25-30 गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें एक्सप्रेस-वे से दो किलोमीटर पहले ही रोका गया था।
#WATCH | UP: Air Force officials conduct inspection of Sultanpur airstrip before aircraft operations as a part of regular training of civil and military functionariesAs part of regular training and towards increasing cohesion between civil and military functionaries, aircraft… pic.twitter.com/J8yhH4VlhJ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 24, 2023
बता दें कि सुल्तानपुर में इस एयर-शो के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 12 किमी रूट को डायवर्ट किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान देखे जा सकते थे। खास बात ये है कि शुक्रवार को ही एक्सप्रेस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIDA) ने स्ट्रिप की मेंटेनेंस कर एयरफोर्स को हैंडओवर किया था, जिसके बाद शनिवार को सुल्तानपुर स्थित अरवल कीरी करवत की स्ट्रिप का एयरफोर्स के अफसरों ने इंस्पेक्शन किया।