Tuesday 22nd of April 2025

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गरजे फाइटर प्लेन, सुखोई-मिराज ने किया टच एंड गो अभ्यास, जगुआर ने आसमान में दिखाए करतब

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 24th 2023 04:26 PM  |  Updated: June 24th 2023 04:26 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गरजे फाइटर प्लेन, सुखोई-मिराज ने किया टच एंड गो अभ्यास, जगुआर ने आसमान में दिखाए करतब

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए एयर शो में देश के टॉप लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया। इस एयर शो में अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया। इस एयर शो के लिए एयरफोर्स और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए थे।

करीब 2 घंटे तक चल शो के लिए 12 किलोमीटर का एरिया पूरी तरह से सील किया गया। जानकारी के मुताबिक शो को देखने के लिए आस-पास के 25-30 गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें एक्सप्रेस-वे से दो किलोमीटर पहले ही रोका गया था। 

बता दें कि सुल्तानपुर में इस एयर-शो के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 12 किमी रूट को डायवर्ट किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान देखे जा सकते थे। खास बात ये है कि शुक्रवार को ही एक्सप्रेस इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPIDA) ने स्ट्रिप की मेंटेनेंस कर एयरफोर्स को हैंडओवर किया था, जिसके बाद शनिवार को सुल्तानपुर स्थित अरवल कीरी करवत की स्ट्रिप का एयरफोर्स के अफसरों ने इंस्पेक्शन किया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network