Sunday 19th of January 2025

कौशांबी: एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 06th 2023 05:02 PM  |  Updated: June 06th 2023 05:02 PM

कौशांबी: एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

कौशांबी: जिले में से एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. यहां ट्रेन की बोगी में आग लगने के अफरा-तफरी मच गई.

जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर तेज रफ्तार अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के अचानक रुकने से हड़कंप मच गया. सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से जनरल बोगी में आग लग गई. आग देख कर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक लिया गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री खिड़की, दरवाजे से कूदने लगे और भागने की कोशिश करने लगे.

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है. जहां सियालदह से अजमेर जा रही ट्रेन में के जनरल बोगी में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. आग देखकर यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. आग देख यात्रियों ने चेन पुलिंग की और तेज रफ्तार ट्रेन तेज आवाज के साथ भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर रुक गई.

ट्रेन के पीछे से तीसरे बोगी में लगी आग को बुझाने के लिए रेल कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू में आई. आग से हालांकि की किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. यात्रियों को दोबारा ट्रेन में बैठकर लगभग 45 मिनट के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network