Monday 28th of April 2025

नेहा राठौर के विवादित पोस्ट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  April 28th 2025 05:08 PM  |  Updated: April 28th 2025 05:12 PM

नेहा राठौर के विवादित पोस्ट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार के प्रति एकजुटता जताई है। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर वे मोदी सरकार के हर कदम के साथ हैं। अखिलेश ने सरकार के सिंधु जल संधि समझौता स्थगित करने के फैसले को सबसे प्रभावी कदम बताया और कहा कि समाजवादी पार्टी इस निर्णय का पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने मांग की कि शहीदों के परिवारों को 10-10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह के मामले में पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा, "हमने अभी उनकी कविता नहीं सुनी, लेकिन जो भी उन्होंने कहा होगा, वह सही ही होगा।" इस दौरान नेहा का बयान पत्रकारों के सामने चलाया गया। अखिलेश के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या नेहा को समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त हो गया है?

पीडीए पर हो रहा सुनियोजित हमला:

अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदायों पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं। उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें प्रयागराज में एक दलित को जिंदा जलाने, वाराणसी में पटेल समुदाय के युवक की गोली मारकर हत्या, जौनपुर में मौर्या समुदाय के युवक की पिटाई, रामपुर में मूकबधिर दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म, और आजमगढ़ में 'जय भीम' नारा लगाने वाले युवक की हत्या शामिल है। उन्होंने इसे एक खतरनाक प्रवृत्ति करार दिया।

बीजेपी को सत्ता से हटाना हमारा लक्ष्य: अखिलेश

अखिलेश ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी किसी हमले से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाना है। हम आर्थिक समानता और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए लड़ रहे हैं। जिस दिन सामाजिक न्याय स्थापित होगा, सभी की समस्याएं हल हो जाएंगी।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network