Monday 3rd of March 2025

Gorakhpur: दोस्त से बदला लेने के लिए एग्जाम सेंटर से किया अपरहण, छूट गई 10वीं की परीक्षा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 02nd 2025 04:00 PM  |  Updated: March 02nd 2025 04:00 PM

Gorakhpur: दोस्त से बदला लेने के लिए एग्जाम सेंटर से किया अपरहण, छूट गई 10वीं की परीक्षा

ब्यूरो: Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक छात्र से बदला लेने के लिए उसके दोस्तों ने उसे बोर्ड की परीक्षा से ठीक पहले किडनैप कर लिया। दो दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के छात्र को उसके दोस्तों ने परीक्षा नहीं देने दिया। परीक्षा केंद्र के बाहर से ही उसे अगवा कर लिया। फिर परीक्षा शुरू हो जाने के काफी देर बाद मारपीट कर उसे छोड़ दिया।

 

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में रहने वाले एक छात्र के साथ घटी घटना ने सभी को चौंका दिया। छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा किसान इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रहा था। परीक्षा केंद्र पर उसकी परीक्षा सुबह 8 बजे से थी, इसलिए वे उसे समय से पहले ही परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़कर लौट गए। लेकिन जैसे ही छात्र अकेला हुआ, तो कुछ लड़कों ने उसे जबरन खींच लिया और अपने साथ ले गए। आरोपियों ने उसे अगवा किया और मारपीट कर डरा-धमका भी दिया। काफी देर बाद उसे कॉलेज से कुछ दूरी पर लाकर छोड़ दिया। परीक्षा का समय समाप्त होने के कारण छात्र परीक्षा नहीं दे सका और उसका एक साल भी बर्बाद हो गया।

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। मारपीट की शिकायत को ध्यान में रखते हुए पीड़ित छात्र का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया। जांच में सामने आया कि यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा थी। छात्रों के बीच पहले से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था और इसी का बदला लेने के लिए छात्र का पेपर छुड़वाने की साजिश रची गई।

 

मामले पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूरी घटना छात्रों के बीच पुराने झगड़े का नतीजा थी। कुछ लड़कों ने अपने ही दोस्त की परीक्षा देने से रोकने के लिए उसे किडनैप कर लिया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network