ब्यूरो: Noida: दिल्ली पुलिस ने ऐसे शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने ऑनलाइन दोस्ती का जाल बिछाकर सैकड़ों महिलाओं और लड़कियों को ब्लैकमेल किया और उनसे पैसे ऐंठे। आरोपी फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को एक अमेरिकी मॉडल के रूप में पेश करता था। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया है।
जानिए कैसे हुआ मामला उजागर
पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्रा ने बताया कि वह एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर आरोपी से मिली थी। आरोपी ने खुद को फ्रीलांसर मॉडल बताया और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। आरोपी ने अपनी प्रोफाइल में ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगाई हुई थी, जिससे उसकी प्रोफाइल आकर्षक लगती थी।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी ने धीरे-धीरे ट्रस्ट जीतकर उससे तस्वीरें और वीडियो मंगवाए। कुछ समय बाद आरोपी ने उन्हीं तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए।
आरोपी के पास से बरामद कई महिलाओं के डेटा
शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की। 23 साल का तुषार बिष्ट पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक इलाके में रहता था और नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल व बाकी कई सबूत बरामद किए।
पुलिस ने आरोपी के पास से 13 क्रेडिट कार्ड, एक मोबाइल फोन, पीड़ित महिलाओं के डेटा बरामद किए। आरोपी के फोन में 60 से ज्यादा व्हाट्सएप चैट्स थीं, जो साबित करती हैं कि आरोपी ने कई महिलाओं को ब्लैकमेल किया था।
800 से ज्यादा लड़कियों को बनाया शिकार
आरोपी तुषार ने खुलासा किया है कि उसने बंबल पर 500 से ज्यादा और स्नैपचैट व व्हाट्सएप पर 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ बातचीत की है। उसके पास सैकड़ों महिलाओं की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो थीं।