Sunday 4th of January 2026

गाजियाबाद की सबा हैदर ने लहराया अमेरिका चुनाव में जीत का परचम

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 07th 2024 11:10 AM  |  Updated: November 07th 2024 11:10 AM

गाजियाबाद की सबा हैदर ने लहराया अमेरिका चुनाव में जीत का परचम

ब्यूरो: Ghaziabad: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट दुनियां के सामने हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को चुनाव में हराया। वहीं इस चुनाव में भारत की बेटी ने भी जीत का पर्चम लहराया। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सबा हैदर ने डूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में जीत दर्ज की। सबा हैदर ने रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8,500 वोटों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

    

पिछले चुनाव में मिली थी हार  

साल 2020 के चुनाव में सबा केवल एक हजार वोटों से हार गई थीं। इस बार उन्होंने जीत दर्ज की, उनकी जीत से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। गाजियाबाद में रहने वाले सबा के पिता अली हैदर ने खुशी जताई। सबा के पिता ने कहा कि आज मैं अपनी बेटी पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरी बेटी इंटेलिजेंट है। अली हैदर ने कहा, "मेरी बेटी ने शहर से बीएससी टॉप किया और एएमयू से एमएससी में गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसके बाद उसकी शादी हो गई और वो अपने पति के साथ अमेरिका चली गई। सबा के पति कंप्यूटर साइंस इंजीनियर हैं। राजनीति हमारे खून में है। उसे अमेरिका में मौका मिला तो उसने कर दिखाया।"

बेटी पर गर्व है- सबा की मां  

सबा हैदर की मां चांदनी ने भी अमेरिकी चुनाव में बेटी की जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। चुनाव के दौरान मैं अपनी बेटी को बराबर सपोर्ट करती रही। मैं अपने पूरे परिवार की हमेशा हिम्मत बढ़ाती हूं। मैं हमेशा अपने बच्चों को डरने नहीं देती, ताकि जीवन में वे बड़े मुकाम हासिल करें। मेरी बेटी अमेरिका में बहुत अकेला महसूस कर रही थी। उसने कई बार मुझे फोन करके बुलाया। मैं अपनी आंख के ऑपरेशन की वजह से जा नहीं पाई।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network