Wednesday 18th of December 2024

Gorakhpur: दो बाइक की टक्कर में 2 बेटियों समेत 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था पिता

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 07th 2024 11:47 AM  |  Updated: December 07th 2024 11:47 AM

Gorakhpur: दो बाइक की टक्कर में 2 बेटियों समेत 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रहा था पिता

ब्यूरो: Gorakhpur: गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता, दो बेटियां और दो दोस्त शामिल हैं। घटना में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दो बाइक आमने-सामने से आ रही थीं, जिनकी टक्कर हो गई।

 

मोहद्दीपुर बिजली कॉलोनी के विक्रांत देर रात बाइक से परिवार के साथ घर आ रहे थे। रात 12 बजे मोहद्दीपुर बिजली घर के पास नहर रोड की तरफ मुड़ रहे थे, तभी कूड़ाघाट की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने आ रहे ट्रक में घुस गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने विक्रांत, उनकी बेटियों लाडो, परी और दो दोस्तों मोनू चौहान (32), सूरज (28) को मृत घोषित कर दिया। रुस्तमपुर निवासी मोनू और बेतियाहाता हनुमान मंदिर निवासी सूरज मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। विक्रांत की पत्नी, उनका बेटा और ट्रक में घुसे चिन्मयानंद मिश्र की हालत गंभीर है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network