गोरखपुर: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का तीसरा दिन है. वहीं सीएम ने दौरे के तीसरे दिन फिर से जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुना.
गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के तीसरे दिन करीब 500 फरियादियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए. सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दरबार में प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना.
इस मौके पर एडीजी जोन मंडलायुक्त जिलाधिकारी गोरखपुर एसएसपी गोरखपुर के साथ मुख्यमंत्री के दिवस अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें सीएम ने जनता दरबार लगाने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम ने मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के बाद हवन किया.