Friday 27th of December 2024

Gorakhpur: जमीन दिखाने के बहाने महिला से गैंगरेप, प्रॉपर्टी डीलर ने साथी संग की दरिंदगी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 06th 2024 02:12 PM  |  Updated: December 06th 2024 02:12 PM

Gorakhpur: जमीन दिखाने के बहाने महिला से गैंगरेप, प्रॉपर्टी डीलर ने साथी संग की दरिंदगी

ब्यूरो: Gorakhpur: गोरखपुर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप लगा है कि एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथी महिला को जमीन दिखाने के बहाने ले गए और फिर उसे कुसम्ही जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया। गोरखपुर के झंगहा इलाके की रहने वाली महिला ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं, वह झंगहा क्षेत्र स्थित अपने मायके में रहती है। घर बनाने के लिए उसे जमीन की जरूरत थी। उसकी मुलाकात जंगल सिकरी के एक प्रॉपर्टी डीलर से हुई, जिसने उसे अलग-अलग जगह पर जमीन दिखाई। एक जमीन उसे पसंद आई और डीलर ने उसे जमीन के मालिक का नंबर दिया। फोन पर बातचीत के बाद महिला और जमीन के मालिक मिलकर रेट तय करने पर राजी हुए।

 

जानिए पूरी घटना

29 नवंबर को पीड़िता को दोनों से फोन आया और 30 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे मिलने का समय तय हुआ। महिला के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने उसे मोटरसाइकिल से नंदानगर बुलाया, और वहां कुछ देर इंतजार कराने के बाद कहा कि जमीन मालिक से मिलाने के लिए वह उसे कुसम्ही जंगल में स्थित मंदिर ले जाएगा।

लेकिन मंदिर की बजाय उसे जंगल के अंदर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद आरोपी ने उसे घेर लिया और उसे धमकाते हुए कहा कि जमीन सस्ती मिलेगी, लेकिन इसके बदले उन्हें उनकी शर्तों पर सहमति देनी होगी।

 

विरोध करने पर दुष्कर्म और धमकी

महिला का आरोप है कि जैसे ही उसने इनकी बातों से इनकार किया, आरोपी ने उसे पकड़कर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। विरोध करने पर उसे जमीन पर पटक दिया और दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता का कहना है कि जब उसने पुलिस को सूचित करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network