Tuesday 8th of April 2025

UP: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स यूपी के नोएडा से गिरफ्तार, जानें क्या था प्लान?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 29th 2024 12:09 PM  |  Updated: October 29th 2024 12:09 PM

UP: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स यूपी के नोएडा से गिरफ्तार, जानें क्या था प्लान?

ब्यूरो: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान 20 साल के गुरफान खान के रूप में हुई है। आरोप है कि गुरफान ने जीशान सिद्दीकी को फोन कर सलमान खान को धमकी दी थी।

पुलिस के मुताबिक, गुरफान ने सीधे तौर पर पैसे मांगने के लिए फोन नहीं किया था, बल्कि सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए फोन किया था। उसका लक्ष्य इस बहाने कुछ पैसे जुटाना था। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। पुलिस अब गुरफान का पूरा डाटा खंगाल रही है, साथ ही उसका क्या बैकग्राउंड है, परिवार में कौन-कौन है और वो किन-किन लोगों से बात करता है।

आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी गुरफान को नोएडा सेक्टर 39 थाना एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली का रहने वाला है। पुलिस ने उसका फोन जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही उसकी पुरानी कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस गुरफान से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, ये पूरा मामला बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को फोन कर धमकी देने का है। शुक्रवार शाम को जीशान के पास धमकी भरा फोन आया था। सूत्रों ने बताया है कि ये फोन कॉल उनके बांद्रा ईस्ट वाले जनसंपर्क कार्यालय पर आया था। कॉल कर शख्स ने जीशान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी और पैसों की मांग की थी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network