Sunday 19th of January 2025

हापुड़ घटना: वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री ने बनाई 3 सदस्यीय समिति

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 05th 2023 12:05 PM  |  Updated: September 05th 2023 12:05 PM

हापुड़ घटना: वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री ने बनाई 3 सदस्यीय समिति

ब्यूरो: हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज का मामला का लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. बीते दिन वकीलों ने प्रदेशभर में भी विरोध प्रदर्शन किया और काम बंद रखा. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है. 

3 सदस्यीय समिति का गठन

जानकारी के मुताबिक, सीएम ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन करने के निर्देश दिए है. इस समिति की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मेरठ कमिश्नर को सौंपी गई है. इस समिति में महानिरीक्षक (आईजी) मेरठ और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुरादाबाद के अलावा हरिनाथ पांडे, सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, लखनऊ को भी शामिल किया गया है. ये जांच समिति घटना की सभी पहलूओं से जांच करेगी. जांच के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर सीएम को सौंपेगी. 

क्या है मामला?

बता दें, एक महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मामला दर्ज किए जाने के विरोध में वकीलों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुरुष अधिवक्ताओं के साथ-साथ पुलिस ने महिला अधिवक्ता पर भी लाठीचार्ज किया. जिससे की अब सभी वकील कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network