Tuesday 7th of January 2025

Hathras: Jio कंपनी मैनेजर अपहरणकांड मे एक और मुठभेड़; गिरफ्तार किए तीन बदमाश, दो को लगी गोली

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 05th 2025 11:00 AM  |  Updated: January 05th 2025 11:00 AM

Hathras: Jio कंपनी मैनेजर अपहरणकांड मे एक और मुठभेड़; गिरफ्तार किए तीन बदमाश, दो को लगी गोली

ब्यूरो: Hathras: जिओ कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों को हाथरस पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इस मामले में अभी तक कुल 9 आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो की तलाश अभी भी जारी है।

 

चेकिंग के दौरान मुठभेड़

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह चेकिंग के दौरान थाना हाथरस गेट क्षेत्र में रुहेरी किंदौली नहर कट से तहसील सदर की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाइक को और तेजी से दौड़ा दिया। तभी बदमाश पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा करने के लिए फायरिंग की, जिसमें आरोपी प्रशांत और अंशुल उर्फ गोलू के पैर में गोली लगी। उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, कारतूस, एक बाइक बरामद की गई है।

 

क्या है पूरा मामला

हाथरस में बीते बुधवार को जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। आज ही यूपी एसटीएफ की टीम ने मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मुठभेड़ कर अपहरकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अगवा अभिनव भारद्वाज को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया, वहीं मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गर्दन के पास गोली लग गई। एसटीएफ की टीम ने घायल बदमाश समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नोएडा और हाथरस की संयुक्त एसटीएफ टीम ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह पूरा मामला हाथरस के हाथरस गेट थाना क्षेत्र में पंजीकृत हुआ था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network