Wednesday 5th of February 2025

बदायूं जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई टली, 17 दिसंबर को अगली सुनवाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 10th 2024 01:41 PM  |  Updated: December 10th 2024 01:41 PM

बदायूं जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई टली, 17 दिसंबर को अगली सुनवाई

ब्यूरो: जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। जिला बार के अधिवक्ता के देहांत के कारण अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे, इस वजह से सुनवाई टल गई। मामला कोर्ट में चलने योग्य है या नहीं, इस पर बहस हो रही है।

बता दें कि बदायूं में नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम जामा मस्जिद मामले में आज कोर्ट की सुनवाई होनी थी। हिंदू पक्ष की तरफ से दावा किया गया कि जामा मस्जिद असल में नीलकंठ महादेव मंदिर है। आज इस पर मुस्लिम पक्ष बहस करता, लेकिन अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से दूर रहने के कारण सुनवाई 17 दिसंबर को होगी।

  

जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी की तरफ से 30 नवंबर को बहस शुरू होनी थी, लेकिन उस दिन बहस पूरी नहीं हो सकी थी। बहस का मुद्दा यह है कि यह पूरा मामला सुनवाई के योग्य है या नहीं। यह मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक न्यायाधीश अमित कुमार की कोर्ट में है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network