ब्यूरोः काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (CISCE) की 10वीं और 12वीं के नतीजे आज यानी 6 मई को सुबह 11 बजे जारी हो गए। इसमें उत्तर प्रदेश के कई धुरंधरों ने टॉप किया है। आगरा जिले में 12वीं में सेंट पीटर्स के कामर्स के छात्र प्रखर मित्तल ने 97.75 प्रतिशत और सेंट पाल्स यूनिट-2 के छात्र ईशान पचौरी ने दसवीं में 99.40 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉप किया है। वहीं, माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास हुए हैं।
दूसरी ओर माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम अहमद और अबान अहमद ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली है। दोनों सेंट जोसेफ कॉलेज में पढ़ते थे। सिर्फ परीक्षा देने के लिए स्कूल गए थे। दोनों के सत्तर फीसदी से अधिक अंक मिले हैं। सोमवार को घोषित किए गए आईसीएसई के नतीजे में दोनों सफल घोषित किए गए।
बता दें कि अतीक अहमद के दोनों बेटे भी इस बार परीक्षा दे रहे थे। दोनों ही भाई ने बाजी मारते हुए अच्छे नंबर हासिल किए हैं। अहजम अहमद ने 12वीं की परीक्षा देते हुए अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है। अहज़म को अंग्रेजी में 82, हिंदी में 83, इतिहास में 77, भूगोल में 60 और फिजिक एजुकेशन में 80 नंबर हासिल हुए हैं। वहीं, अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद ने भी दसवीं की परीक्षा में बेहतर नंबर हासिल किए हैं। अबान को अंग्रेजी में 78, हिंदी में 82, हिस्ट्री, सिविक्स और ज्योग्राफी में ओवरऑल 57, मैथ्स में 34, सोशल साइंस में 49 और फिजिकल एजुकेशन में 76 नंबर मिले हैं।