Tuesday 1st of April 2025

IIT बाबा ने लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत में लिखा- 'न्यूज चैनल के स्टूडियो में बंधक बना कर पीटा'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 01st 2025 01:20 PM  |  Updated: March 01st 2025 01:20 PM

IIT बाबा ने लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत में लिखा- 'न्यूज चैनल के स्टूडियो में बंधक बना कर पीटा'

ब्यूरो: UP News: प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने एक समाचार चैनल की डिबेट के दौरान अपने साथ मारपीट और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं। IIT बाबा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि एक मीडिया हाउस में इंटरव्यू के दौरान उनके साथ हाथापाई की गई।

अभय सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि मुझे एक निजी समाचार चैनल ने इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया। इंटरव्यू के दौरान लोगों ने मेरे साथ बदसलूकी की। इस दौरान बाहर से कुछ भगवा वेश धारण किए लोग न्यूज रूम के अंदर आए और मेरे साथ हाथापाई करने लगे। मुझे जबरदस्ती एक कमरे के अंदर बंद रखने की कोशिश की गई। पूरी घटना का वीडियो मैंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हुआ है।

     

जानिए IIT बाबा के बारे में?

IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वे हरियाणा के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी कनाडा में एक उच्च वेतन वाली नौकरी थी। लेकिन उन्होंने सारी सुविधाएं छोड़कर अध्यात्म का रास्ता चुना। महाकुंभ के दौरान एक इंटरव्यू से वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और उन्हें IIT बाबा के नाम से पहचान मिली। लेकिन विवादों के कारण उन्हें जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था।

IIT बाबा के इस आरोप ने मीडिया और सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है। अभय सिंह ने अपने समर्थकों से इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network