Sunday 19th of January 2025

Income Tax Raid: कानपुर में इनकम टैक्स की रेड जारी, अधिकारियों के हाथ लगे 1500 करोड़ के फर्जी बिल- सूत्र

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 26th 2023 03:42 PM  |  Updated: June 26th 2023 03:42 PM

Income Tax Raid: कानपुर में इनकम टैक्स की रेड जारी, अधिकारियों के हाथ लगे 1500 करोड़ के फर्जी बिल- सूत्र

कानपुर: चौथे दिन भी कानपुर में इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. बुलियन व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के 55 ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी कर चुका है.

इनकम टैक्स के हाथ लगे 1500 करोड़ के फर्जी बिल

सूत्रों की माने तो अभी तक आयकर विभाग के अधिकारियों को 8 करोड़ कैश और 70 किलो सोना इनकम टैक्स जब्त कर चुका है. इसके साथ ही 1500 करोड़ के फर्जी बिल भी इनकम टैक्स के हाथ लगे हैं.

शनिवार रात को टीम ने जब कानपुर में बुलियन कारोबारी के घर में खड़ी गाड़ी को चेक किया तो उसकी सीट कवर फाड़ने के बाद 12 किलो सोना बरामद किया. चौंकाने वाली बात यह है कि बुलियन व्यापारी जिन लोगों के नाम पर फर्जी बेल काटकर ब्लैक का पैसा सफेद कर रहे थे उसमें से एक ड्राइवर भी है. जिसके नाम से 200 करोड़ रुपये के जेवर लिए गए.

यही नहीं अहमदाबाद में चल रहे छापे में सामने आया है कि राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स ने एक फर्जी कंपनी को 700 करोड़ के माल की बिक्री दिखाई. ऐसे ही हजारों करोड़ रुपये सफेद करके रियल एस्टेट में खपाए जा रहे थे.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network