Jhansi Medical College: 10 बच्चों की मौत पर सामने आई सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया, जानें रात भर CM ने क्या-क्या किया?
ब्यूरो: Jhansi Medical College: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीती देर हुए हादसे से पूरे देश में गम का माहौल है। यहां शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जान चली गई। घटना के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अधिकारियों के साथ झांसी पहुंचे। राज्य सरकार ने शनिवार सुबह ही मृतकों के माता-पिता को पांच लाख की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
इस हादसे को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बयान जारी कर कहा गया है कि "घटना में असामयिक मृत्यु का शिकार हुए नवजात शिशुओं के माता-पिता को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है।"
#WATCH प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर कहा, "उन (पीड़ित)बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे... 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर… pic.twitter.com/Fr5A1K7ZMl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
प्रयागराज में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा "उन (पीड़ित)बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे... 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है। शेष बच्चे सुरक्षित हैं। वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है..."
सीएम योगी ने जताया दुख
जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया। सीएम योगी ने बताया कि जिला प्रशासन और अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा "जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
रातभर सीएम योगी लेते रहे अपडेट
बयान में कहा गया है कि शुक्रवार देर रात घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेज दिया। सीएम योगी रात भर घटनास्थल से हर पल की जानकारी लेते रहे।