Saturday 17th of January 2026

Jhansi: वेज बिरयानी में निकली हड्डी तो शटर गिराकर भागा दुकानदार, फिर जमकर हुआ हंगामा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 27th 2025 01:35 PM  |  Updated: February 27th 2025 01:35 PM

Jhansi: वेज बिरयानी में निकली हड्डी तो शटर गिराकर भागा दुकानदार, फिर जमकर हुआ हंगामा

ब्यूरो:  Jhansi:  उत्तर प्रदेश के झांसी में वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा निकला, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। जैसे ही इस बात की जानकारी राष्ट्र भक्त संगठन समेत कुछ अन्य हिंदूवादी संगठनों को लगी, तो उनके कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद दुकानदार डर की वजह से दुकान का शटर गिराकर भाग गया।

  

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे पर हैदराबादी बिरयानी का आउटलेट है, जिसे समीर खान नाम का शख्स चलाता है। बुधवार शाम को शिवा नाम का युवक अपने दोस्त के साथ उसकी दुकान पर वेज बिरयानी खाने आया था। इसी दौरान उसके मुँह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया, जिस पर उसे गुस्सा आ गया। इसी बात पर उसका दुकानदार के साथ विवाद हो गया। हंगामा बढ़ने पर शिवा ने अपने दोस्तों और हिंदू संगठनों को इस बात की सूचना दे दी।

   

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारी

हंगामे की खबर मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। खाद्य विभाग की टीम ने दुकान में रखी बिरयानी का सैंपल इकट्ठा कर लिया और जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने काफी देर तक दुकानदार को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मिला तो उसकी दुकान को सील कर दिया।

  

वेज बिरयानी में हड्डी की सूचना मिलते ही दर्जनों युवक मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर सैंपल लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में हड्डी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ, दुकानदार के गायब होने के बाद दुकान को सील कर दिया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, खाने की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network