Thursday 8th of January 2026

झांसी: दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 28th 2023 04:48 PM  |  Updated: September 28th 2023 04:48 PM

झांसी: दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनर, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

झांसी: जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, झांसी से गिट्टी लोड कर एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जब ट्रक चिरगांव बाईपास पर पहुंचा को ड्राइवर की आंख लग गई और उसने ट्रक से संतुलन खो दिया. अनियंत्रित होकर ट्रक दूसरी तरफ से आ रहे बालू से भरे ट्रक से जा टकराया. टक्कर लगते ही जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई.

धमाके की आवाज और आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. जिसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं हादसे की सूचना पर एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे.

जिंदा जले दो युवक

इस हादसे में जिंदा जलने से दो युवकों की मौत हो गई. जेसीबी और कटर की मदद से ट्रक के केबिन को काटकर दोनों शवों जोकि कंकाल बन चुके थे उन्हें बाहर निकाला गया. वहीं एक ट्रक चालक घायल हुआ जिसका इलाज जारी है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network