Sunday 19th of January 2025

Jhansi: चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा, कोच में यहां-वहां भागने लगे यात्री

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 13th 2024 02:35 PM  |  Updated: November 13th 2024 02:35 PM

Jhansi: चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने डसा, कोच में यहां-वहां भागने लगे यात्री

ब्यूरो: Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती ट्रेन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। झांसी में चलती ट्रेन में यात्री को सांप के डस लेने का मामला सामने आया है। झांसी से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे यात्री को जनरल कोच में सांप ने डस लिया। इसके बाद पूरे कोच में भगदड़ मच गई। जिसके बाद जब ट्रेन ग्वालियर रुकी तो यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

   

उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल्ली जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे यात्री भगवानदास को सांप ने काट लिया। जिसके बाद यात्री को ग्वालियर स्टेशन पर उतारा गया। भगवानदास मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का निवासी हैं और दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वह दिल्ली जाने के लिए दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे। ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण भगवानदास कोच के दरवाजे के पास खड़े हो गए। झांसी से ट्रेन निकलने के बाद ट्रेन डबरा और ग्वालियर के बीच थी तो यात्री भगवानदास से अचानक शुरू कर दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network