Tuesday 8th of July 2025

9 जुलाई को एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे; वन विभाग की अपील- पौध लगाएं, फोटो अपलोड करें

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  July 07th 2025 08:26 PM  |  Updated: July 07th 2025 08:26 PM

9 जुलाई को एक दिन में लगाए जाएंगे 37 करोड़ पौधे; वन विभाग की अपील- पौध लगाएं, फोटो अपलोड करें

Lucknow: जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 में समाज के सभी वर्गों का साथ लेकर नया इतिहास रचा जाएगा। सिर्फ एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधरोपण होंगे। योगी की वन नीति से साल दर साल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा उत्तर प्रदेश इस बार भी अभूतपूर्व इतिहास रचेगा। सीएम योगी के आह्वान पर जनप्रतिनिधि, राजकीय कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, अधिवक्ता, चिकित्सक समेत समाज का हर तबका जुड़ेगा। योगी सरकार ने सभी से अपील की है कि पौध लगाएं, फोटो अपलोड करें और पौधे का संरक्षण भी करें। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभियान को लेकर कई बैठकें भी कीं। सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि महाभियान में जनसहभागिता अवश्य हो। इसके बाद शासनिक व विभागीय अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, किसानों समेत समाज के हर तबके से संवाद स्थापित करते हुए सभी को इससे जोड़ा।  

अभियान से जुड़ेंगे 3.40 करोड़ विद्यार्थी और 2.24 करोड़ किसान:

अभियान में समाज के हर तबके के लोग जुड़ेंगे। इसमें 25 करोड़ नागरिकों और 26 राजकीय विभागों की सहभागिता से एक ही दिन में होने वाले इस अभियान को नऊ ऊंचाई मिलेगी। इनकी रहेगी सहभागिता... 

👉जनप्रतिनिधि -  60,182

👉विद्यार्थी- 3,40,00,000

👉किसान- 2,24,00,000

👉राजकीय कर्मचारी- 13,44,558

👉अधिवक्ता- 4,69,900

👉स्वयंसेवी संस्थाएं- 27,270

👉किसान उत्पादक संगठन- 15,000

पौध लगाएं, फोटो अपलोड करें और पौधों का करें संरक्षण:

सभी से अपील की गई है कि एक पेड़ मां के नाम-2.0 के अंतर्गत पौध लगाएं। फोटो अपलोड करें और पौधों का संरक्षण भी करें। https://upforest.gov.in तथा https://upfd.in/upfdmedia/secure/login/login.aspx पर क्लिक करके या क्यू आर कोड स्कैन करके भी पौधरोपण की फोटो अपलोड की जा सकेगी। फोटो को जियो टैग करने के लिए मोबाइल का जीपीएस एनेबल करना होगा। यह सभी फोटो जनसहभागिता का साक्ष्य बनेगी। 

विभाग की सारी तैयारियां पूरी:

मिशन निदेशक, पौधरोपण महाभियान-2025 दीपक कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पौधरोपण महाभियान-2025 को जनसहभागिता के साथ अभूतपूर्व बनाने के लिए विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। महाभियान में माननीय जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, किसानों, अधिवक्ताओं, डॉक्टर, राजकीय कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं समेत सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी। इन सभी के सहयोग से 9 जुलाई को 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य हासिल करेंगे। सभी से अपील की गई है कि वे पौधरोपण कर अपनी फोटो भी अपलोड करें और पौधों का संरक्षण करें। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network