ब्यूरो: Kanpur: भौंती के कूड़ा निस्तारण में सीयूजीएल बायो गैस प्लांट 10 अप्रैल के बाद लगने लगेगा। नगर निगम की तरफ से प्लांट में इकट्ठा पुराने कचरे को हटाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद सीयूजीएल बाउंड्री करा कर प्लांट लगाएगा। इसमें लगभग एक साल का समय लगेगा।
भौंती के कूड़ा निस्तारण प्लांट में 12 लाख मीट्रिक टन पुराना कूड़ा जमा हो गया है। इसे हटाने का काम नगर निगम जल्द ही इको स्टैंड कंपनी को सौंपेगा। इससे पहले सीयूजीएल कंपनी बायोगैस प्लांट लगाने पर काम कर रही थी, इसलिए नगर निगम ने सीयूजीएल को जगह देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार के अनुसार शहर से प्रतिदिन निकलने वाले 1200 मीट्रिक टन कूड़े का इस्तेमाल सीयूजीएल कंपनी पीएनजी गैस बनाने में करेगी। भौंती कूड़ा प्लांट के स्थान पर मिट्टी की जांच कराकर कंपनी ने प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
प्लांट की स्थापना की तैयारी में सफाई शुरू हो गई है। नगर आयुक्त के अनुसार प्लांट स्थापित करने के लिए सीयूजीएल को जगह की जरूरत है। इसके लिए प्लांट में एकत्र कूड़े को बाहर निकाला जा रहा है। जल्द ही उन्हें जगह मिल जाएगी, ताकि बायोगैस प्लांट जल्द से जल्द तैयार हो सके और सीयूजीएल काम करना शुरू कर सके। कूड़े के ढेर को फिलहाल पीछे किया जा रहा है। साथ ही भौंती प्लांट में एकत्र कूड़े के ढेर को भी हटाया जाएगा। इसके लिए शासन ने नगर निगम को 48 करोड़ रुपये दिए हैं। नगर आयुक्त के अनुसार ईको स्टैंड कंपनी के साथ बैठक हो चुकी है। प्लांट में एकत्र पुराना कूड़ा हटाया जाएगा।
10 अप्रैल को एकत्र हुए 12 लाख मीट्रिक टन पुराने कूड़े का निस्तारण शुरू होगा, ताकि हाईवे पर दिखने वाले कूड़े के ढेर को जल्द से जल्द हटाया जा सके। इसके लिए निगम को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।