ब्यूरो: UP News: कानपुर में फजलगंज थाने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और पूर्व पार्षद वरुण जायसवाल उर्फ गोलू समेत 127 सपाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने समर्थकों के साथ सपा समर्थक अशोक कुमार गुप्ता को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे। इस दौरान सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करने के साथ ही धरना भी दिया था।
वहीं अब पूरे मामले में सीनियर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। दरोगा दीपक तिवारी ने वादी बनकर एफआईआर दर्ज कराई है। एसआई दीपक तिवारी की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार 8 नवंबर को उन्होंने चंदेल वाली गली फजलगंज निवासी अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई में थाने में दाखिल किया था। अशोक कुमार गुप्ता पर सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज और आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के आरोप लगे थे। इसी दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने साथ वरुण जायसवाल व कुछ अन्य समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए।
दारोगा की मानें तो विधायक ने फोन कर समर्थकों को बुला लिया। फिर कुछ ही देर में थाने में 125 से ज्यादा समर्थक इकट्ठा हो गए। सभी लोगों ने थाने में हंगामा किया और अशोक कुमार गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।