Sunday 19th of January 2025

Kanpur: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म.... ACP मोहसिन खान पर IIT की छात्रा का आरोप

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 13th 2024 01:05 PM  |  Updated: December 13th 2024 01:05 PM

Kanpur: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म.... ACP मोहसिन खान पर IIT की छात्रा का आरोप

ब्यूरो: Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आईआईटी कानपुर में पीएचडी की एक छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा का आरोप है कि शादीशुदा होने के बाद भी एसीपी ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकियां बढ़ाई। घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसीपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है और एसीपी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।

 

जानिए पूरा मामला:

जानकारी के मुताबिक, एसीपी मोहसिन खान पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात 26 साल की एक लड़की से हुई। इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। 26 साल की पीएचडी छात्रा ने दावा किया है कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

 

छात्रा की तरफ से कहा गया कि उसने शादी का दबाव बनाया तो मोहसिन ने अपने पद और रुतबे का इस्तेमाल कर उसे टालने की कोशिश की। फिर छात्रा को पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा है और उनका एक बच्चा भी है। ऐसे में छात्रा ने अपने शिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद आईआईटी प्रबंधन की पहल पर पुलिस ने कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network