ब्यूरो: UP News: बीते रविवार को गुजरात के पोरबंदर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोग शहीद हुए थे। मृतकों में डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव भी शामिल थे। सुधीर यादव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। सुधीर के माता-पिता और भाई भी एयरफोर्स में हैं। सुधीर यादव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
‘We Are Proud Of You’
शहीद हुए कानपुर के भारतीय वायु सेना में डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंच गया है। 10 महीने पहले ही सुधीर यादव की शादी हुई थी। उनकी पत्नी का नाम आवृत्ति है और वह पटना में जज हैं। अब आंखें नम कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं। अपने शहीद पति को श्रद्धांजलि देते हुए पत्नी ने एक लेटर पति के शव के पास रखा है।
सुधीर यादव की पत्नी आवृत्ति ने पति को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि तुमने जो भी अपनी सर्विस के लिए किया, उसके लिए ‘We Are Proud Of You’। इसी के साथ पत्नी ने एक लेटर भी सुधीर यादव के शव के पास छोड़ा है और कहा है कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। शहीद सुबोध यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नी आवृत्ति ने रोते हुए कहा, तुम हमेशा हमारे लिए हंसते रहे। हमसे अगर कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए माफ करना। हमें तुम पर गर्व है सुबोध। लव यू।
जानकारी के मुताबिक, सुधीर यादव की पत्नी आवृत्ति ने पिछले शनिवार को ही गुजरात जाकर सुधीर से मुलाकात की थी। जैसे ही वह शनिवार को वापस लौटी, तो रविवार को उन्हें पति की मौत की खबर मिल गई। सुधीर की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार पर कहर आ गया।
सुधीर यादव तट रक्षक बल के ध्रुव हेलिकॉप्टर पर सवार थे। आईसीजी के बयान के मुताबिक, आईसीजी एचएएल एसके 3 हेलिकॉप्टर CG 859 रविवार दोपहर 12:15 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटना का शिकार हो गया था।